बुलढाणामहाराष्ट्र

बुलढाणा में एसटी वाहक की मृत्यु

राज्य में एक और उष्माघात का शिकार?

बुलढाणा/दि.22– राज्य में दिनोंदिन तापमान बढता जा रहा है. विदर्भ में लू की लहर देखने मिल रही है. विदर्भ के अनेक जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. चंद्रपुर में सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ है. जिले में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. जबकि ब्रह्मपुरी में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. बढती उष्णता के कारण सडकों पर भी सन्नाटा देखने मिल रहा है. ऐसे में बुलढाणा में एसटी वाहक की मृत्यु हो गई है. इस वाक की मृत्यु उष्माघात से होने का प्राथमिक अनुमान है. मृतक वाहक का नाम संजय भगवान मोरे (30) है. वह चिखली डिपो में कार्यरत था.
जानकारी के मुताबिक संजय मोरे चिखली डिपो में कार्यरत थे. वह रविवार को बुर्‍हानपुर से बस लेकर आया था. उसे फिर से ड्यूटी पर जाना था, लेकिन उसके पूर्व ही उसे तकलीफ महसूस होने लगी. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. उष्माघात से उसकी मृत्यु होने का प्राथमिक अनुमान वैद्यकीय अधिकारियों ने दर्शाया है. विदर्भ में उष्णता की लहर देखने मिल रही है. विदर्भ के अनेक जिलों का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है. चंद्रपुर में सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ है. नागपुर मेें भी तापमान अधिक है. आगामी कुछ दिन राज्य में उष्णता की लहर कायम रहने की संभावना है. इसके पूर्व भी ऐसी ही एक घटना घटित हुई है. छत्रपति संभाजी नगर में बस का इंतजार करते खडे एक यात्री की उष्माघात से मृत्यु होने की घटना कुछ दिन पूर्व घटित हुई थी. संबंधित यात्री का नाम अमोल दामोदर बावस्कर (25) है. जिले के सोयगांव में यह घटना घटित हुई थी. उष्णता बढने से जलस्तर भी काफी कम हो गया है. राज्य के अनेक इलाकों में भीषण जलकिल्लत महसूस हो रही है.

Back to top button