* मुख्यमंत्री की घोषणा
मुंबई/दि.15- राज्य की लाइफलाइन मानी जाने वाली एसटी को गति देने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महामंडल व एसटी कर्मचारियों के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण घोषणा की. एसटी डिपो परिसर गढ्ढामुक्त और गंदगी से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार 500 करोड रुपए निधी देने वाली है. एसटी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के मुताबिक 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाने वाला है. इस कारण सरकारी तिजोरी पर 100 करोड रुपए का अतिरिक्त भार आनेवाला है.
एसटी के अमृत महोत्सव वर्धापन दिन निमित्त बुधवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान सभागृह में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ. एसटी महामंडल अपने पैरों पर खडे रहने के लिए विज्ञापन और अन्य कमाई के साधनों पर जोर दें, ऐसी सलाह इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व एसटी महामंडल के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने दी. राज्य के एसटी डिपो परिसर में गढ्ढे व धूल के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. गढ्ढा बुझाने के लिए महाराष्ट्र राज्य औद्योगिक विकास महामंडल की तरफ से एसटी महामंडल को 500 करोड रुपए निधि दी जाने वाली है. प्रत्येकी 250 करोड रुपए दो चरणोें में दिए जाएंगे, ऐसा मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया. राज्य की तिजोरी की चाबियां वित्त मुंत्री के पास है, इस कारण उनसे भी चर्चा की जाएगी. लेकिन मेरे कहने पर उन्होंने कभी ना नहीं की हैं, ऐसा भी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया.