एसटी कर्मचारियों को दिवाली पर मिलेगी सौगात
5 हजार रूपए बोनस, 12 हजार 500 अग्रीम रकम इस बार के वेेतन के साथ मिलेगा
* एसटी महामंडल की जानकारी
मुंबई/दि.20– दिवाली के उत्सव केवल एक माह बाकी है. दिवाली कहा जाए तो निजी, शासकीय, छोटीे-बडी सभी कंपनियों में कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है. इस बार अन्य कर्मचारियों के अनुसार एसटी कर्मचारियों को दिवाली पर मिलेगी सौगात. कर्मचारियों को 5 हजार रूपए बोनस, 12 हजार 500 अग्रिम रकम और वेतन इस बार के 7 नवंबर को होेनेवाले वेतन में मिलेगा. ऐसा एसटी महामंडल की ओर से बताया गया है. जिसके कारण एसटी कर्मचारियों को इस बार दिवाली में आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पडेगा. जिससे कर्मचारियों में खुशी के अवसर है.
9 नवंबर से जो सर्वत्र दिवाली की शुरूआत हो रही है. इन दिनों सर्वत्र आनंदोत्सव रहता है. नये कपडे, नई वस्तु, फराल सहित गहने, वाहन, खरीदी बडे प्रमाण में की जाती है. बोनस कम मिला अथवा वेतन देरी से मिला. कर्मचारियों को चिंता बनी रहती है. कर्मचारियों को अनेक बार इस समस्या का सामना करना पडता है. इस बार एसटी महामंडल की ओर से कर्मचारियों को 5 हजार रूपए बोनस, 12 हजार 500 रूपए अग्रीम रकम और वेतन एकत्रित दिया जायेगा. 7 नवंबर को दिवाली से पूर्व होनेवाला यह बोनस और वेतन के कारण कर्मचारियों में खुशी की लहर है.