एसटी महामंडल की स्मार्ट कार्ड योजना 31 मार्च तक
राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब (Anil Parab) ने दी जानकारी
मुंबई/दि.28 – कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर एसटी महामंडल की स्मार्ट कार्ड योजना को 30 नवंबर 2020 तक समय बढाकर दिया गया था. किंतु अब परिस्थिती को ध्यान में रखते हुए समार्ट कार्ड योजना 31 मार्च 2021 तक बढा दी गई है. ऐसी जानकारी परिवहन मंत्री व एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने दी.
राज्य सरकार एसटी महामंडल के माध्यम से 27 विविध सामाजिक घटकों को 33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक एसटी किराए में छूट देता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित लाभार्थियों को आधार क्रमांक से जोडकर स्मार्टकार्ड निकालने की योजना एसटी महामंडल ने शुरु की है. उसके अनुसार एसटी महामंडल के प्रत्येक बसस्थान पर जेष्ठ नागरिकों को व अन्य लाभार्थियों को स्मार्टकार्ड देने की प्रक्रिया शुरु है.
किंतु कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर फिलहाल अनेक यात्रियों को बसस्थानक में आकर स्मार्टकार्ड लेना संभव नहीं है. साथ ही संबंधित जानकारी बसस्थानक पर प्रत्यक्ष देना भी संभव नहीं है. इस परिस्थिति को देखकर योजना को 31 मार्च 2021 तक बढा दिया गया है. ऐसी जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने दी.