एसटी कर्मचारियों का तीन दिन में वेतन
एसटी कर्मचारियों ने फिर हडताल पर जाने की दी थी चेतावनी
10 हजार प्रशासकीय अधिकारी, कर्मचारी वेतन के इंतजार में
मुंबई-/ दि.12 राज्य सरकार से मामूली निधि उपलब्ध करायी गई. जिसके कारण एसटी महामंडल के राज्य के करीब 10 हजार प्रशासकीय अधिकारी, कर्मचारी को दीपावली के ऐन मुआयने पर वेतन नहीं मिल पाया. जिससे कर्मचारियों में काफी नाराजी है. कर्मचारी संगठना ने फिर से हडताल पर जाने की चेतावनी दी. इस दौरान एसटी महामंडल व्दारा नियोजन किया जा रहा है. आगामी तीन दिनों में वेतन अदा किया जाएगा, ऐसा महामंडल व्दारा बताया जा रहा है. अगर वक्त पर वेतन अदा नहीं किया जाता है तो, एसटी कर्मचारी संगठना ने अदालत में जाने की चेतावनी भी दी है.
एसटी महामंडल चार वर्ष में मुनाफे में आयेगी, इस शर्त पर कर्मचारियों को वेतन के लिए निधि देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने हडताल के समय ली थी. उसके अनुसार हर माह वेतन के लिए 360 करोड रुपए मिलने लगे, मगर पिछले तीन माह में प्रति 360 करोड रुपए की जगह 100 करोड रुपए वेतन के लिए शासन ने दिये है. कर्मचारियों को हर माह की 7 तारीख को वेतन मिलता है. निधि के अभाव में सितंबर का वेतन अब तक नहीं मिला. जिसके कारण कर्मचारियों में नाराजी दिखाई देने लगी. इसके बाद चालक, वाहक व यांत्रिकी कर्मचारियों को वेतन मिला, मगर राज्य के एसटी के प्रशासकीय अधिकारी, कर्मचारियों कोे अब तक वेतन न मिलने के कारण वे नाराज हेै, ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 10 हजार रुपए है. उनके वेेेेतन के लिए 15 से 20 करोड रुपयों की जरुरत है. यह निधि महामंडल की ओर से दी जाएगी और आगमी शुक्रवार तक एसटी अधिकारी, कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा, ऐसी जानकारी महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक शेखर चन्ने ने दी.
महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी संगठना के अध्यक्ष संदीप शिंदेे को वेतन वक्त पर देने के बारे में शासन ने अदालत में बताया था. वेतन वक्त पर नहीं दिया गया तो, उन्होंने अदालत में जाने की चेतावनी दी थी. महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी कांग्रेस के महासचिव श्रीरंग बरडे ने हडताल के समय अदालत में एसटी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण सरकार की ओर से वेतन के लिए चार वर्ष आर्थिक नियोजन करने की बात मान्य की थी. इसके अनुसार प्रतिमाह 7 से 10 तारीख तक वेतन अदा किया जायेगा ऐसा स्पष्ट किया था. फिर भी अधिकारी, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. परंतु एसटी महामंडल ने अब तीन दिन में वेतन अदा करने का आश्वासन दिया. अब कर्मचारियों का इस ओर ध्यान लगा है.