मुंबई दि.12 – अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों के लिए एसटी कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में रापनि कर्मियों ने मुंबई के आजाद मैदान में सोमवार से बेमुदत अनशन करना शुरु किया था. जिसके चलते ऐन गणेशोत्सव के मुहाने पर रापनि की सेवा ठप होकर आम नागरिकों को यात्रा संबंधित दिक्कतें होने की संभावना बन गई थी. परंतु इसी बीच राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया. जिसके चलते एसटी कर्मचारी संगठन ने अपना अनशन पीछे ले लिया. साथ ही कल 13 सितंबर को किया जाने वाला राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन अनशन भी स्थगित कर दिया गया है. जिसके चलते राज्य सरकार ने राहत की सास ली है.
एसटी कर्मचारी द्बारा अपनी प्रलंबित मांगों को लेकर 11 सितंबर से शुरु किए गए अनशन को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत की अध्यक्षता में रापनि कर्मियों की बैठक हुई. जिसमें रापनि कर्मियों की मांगों पर उद्योग मंत्री उदय सामंत ने सकारात्मक रुप दर्शाते हुए कहा कि, राज्य सरकार रापनि कर्मी की मांगों को पूरा करने हेतु पूरी तरह से तैयार है. अत: रापनि कर्मियों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार नहीं करना चाहिए और रापनि की सेवा को बदस्तूर जारी रखना चाहिए. सोमवार की देर रात उद्योग मंत्री सावंत के निवासस्थान पर हुई इस बैठक में लंबी चर्चा के बाद रापनि कर्मचारियों की सभी मांगों का सकारात्मक समाधान निकाला गया. जिसके बाद एसटी कामगार संगठन के अध्यक्ष संदीप शिंदे ने अपने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की.