एसटी कामगार संगठन ने शुरु किया आंदोलन
विभिन्न प्रलंबित मांगो को पूरा करने की उठाई मांग

अमरावती/दि. 5 – अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगो को पूरा किए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन द्वारा आज से राज्यव्यापी धरना आंदोलन करना शुरु किया गया है. जिसमें अमरावती के एसटी कर्मचारियों द्वारा भी हिस्सा लिया जा रहा है. जिसके तहत एसटी कामगार संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज रापनि के विभागीय नियंत्रक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रलंबित मांगो को पूरा किए जाने की मांग उठाई.
इस समय आंदोलनकारी एसटी कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि, वे विगत लंबे समय से अपनी कई मांगो को लेकर रापनि के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर रहे है. परंतु बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद रापनि प्रशासन द्वारा एसटी कर्मियों की मांगो की ओर अनदेखी की जा रही है. ऐसे में अब एसटी कामगार संगठन द्वारा राज्यव्यापी हडताल शुरु की गई है.
इस हडताल में एसटी कामगार संगठन के अध्यक्ष संदीप शिंदे, महासचिव हनुमंत ताटे, विभागीय सचिव मोहित देशमुख, बिकाशा अध्यक्ष प्रवीण बिजवे, वरुड आगार अध्यक्ष दीपक बमनोटे, आगार सचिव जयसिंह चव्हाण सहित मंगेश मोरे, शक्ति चव्हाण, मुंदू नवाथे, प्रमोद फाटे, नयना वानखडे, जफर बेग, एस. एम. खोंडे, चंचल भेले, एस. बी. मोहोड, अंजली राऊत, आशीष बोके, बाल्या सावरकर, पुरुषोत्तम पुरण, सचिन गुुल्हाने, वि. सी. झाडे सहित अनेकों रापनि कर्मियों द्वारा हिस्सा लिया गया