अमरावतीमहाराष्ट्र

साली से विवाह करने की अनुमति न देने पर पत्नी को मारा चाकू

नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के पारधी बेडे की घटना

नांदगांव खंडेश्वर/दि.29 – एक व्यक्ति ने अपनी साली से शादी करने की अनुमति पत्नी से मांगी, लेकिन पत्नी ने स्पष्ट शब्दों में इंकार कर दिया. इस बात से संतप्त होकर व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में आने वाले पारधी बेडे पर यह घटना घटित हुई. आरोपी का नाम ओंकारखेडा पारधी बेडा निवासी प्रवीण भाईजान पवार (28) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रवीण पवार का जख्मी महिला के साथ 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था. उन्हें एक बेटा है. शादी के बाद प्रवीण ने कुछ महीने तक पत्नी के साथ अच्छा बर्ताव किया. लेकिन बाद में हर दिन शराब पीना और घर आकर हंगामा कर पत्नी के साथ मारपीट करना उसका नित्यक्रम हो गया था. दो-तीन माह पूर्व से प्रवीण की नजर उसकी साली पर पडी. तब से प्रवीण लगातार अपनी पत्नी के पीछे लगकर उसकी छोटी बहन से शादी करवाने की बात कहता रहता था. तब पत्नी ने रवि को समझाने का प्रयास किया और छोटी बहन के साथ शादी करवाने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर संतप्त हुए प्रवीण ने उसे बेरहमी से पीटा. 27 अप्रैल को प्रवीण की पत्नी मायके गई हुई थी. वहां पहुंचकर प्रवीण ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. जख्मी महिला को तत्काल नांदगांव खंडेश्वर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी महिला का बयान लिया. बयान के आधार पर प्रवीण पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है.

Back to top button