अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कवायत मैदान पर सभी विभागों के स्टॉल सजे

8 दिवसीय पुलिस रेजिंग डे प्रारंभ, सीपी के हस्ते श्रीगणेश

* शालेय बच्चे कर सकेंगे पुलिस के हथियारों का अवलोकन
अमरावती/ दि. 2-अमरावती आयुक्तालय की स्थापना दिवस के मौके पर 8 दिनों का पुलिस रेजिंग डे आज से मुख्यालय के कवायत मैदान पर प्रारंभ हो गया. जिसमें स्वास्थ्य शिविर सहित विविध उपक्रम आगामी 8 जनवरी तक चलेंगे. उसी प्रकार शालेय छात्र-छात्राएं इन स्टॉल पर पुलिस के कामकाज का अवलोकन सहित हथियारों के इस्तेमाल के बारे मेंं भी जानकारी ले सकेंगे.
रेजिंग डे का उद्घाटन आज सबेरे सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के हस्ते और तीनों डीसीपी गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल तथा 5 एसीपी एवं सभी थानेदारों की उपस्थिति में किया गया. बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. बैंड पथक ने प्रस्तुति दी.
* अनेक स्टॉल, शस्त्र प्रदर्शन
कवायत मैदान पर पुलिस के विभिन्न महकमों के स्टॉल सजाए गये हैं. जिनमें यातायात विभाग, संदेश, बम दस्ता, दंगा नियंत्रक पथक, डायल 112, क्यूआरटी, आरसीसी आदि का समावेश हैं. उसी प्रकार पुलिस के शस्त्रों की प्रदर्शनी भी सजी हैं. जिसका शहर भर की शालाओं के छात्र-छात्राएं आगामी 8 जनवरी तक अवलोकन कर सकेंगे. रेेजिंग डे कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा. 4 जनवरी को जनजागृति होगी. 5 को स्वच्छता का कार्यक्रम हैं. मुद्देमाल नष्ट करने का भी इसी दौरान काम होगा. 8 जनवरी को समापन समारोह रहने की जानकारी दी गई. कल 3 जनवरी को रक्तदान शिविर रहेगा.

Back to top button