अमरावतीमहाराष्ट्र

नाफेड अंतर्गत तुअर खरीदी का शुभारंभ

किसानों को दिए जा रहे 7750 रूपए के दाम

मोर्शी /दि.4– मोर्शी खरीदी बिक्री संघ की ओर से नाफेड अंतर्गत किसानों की तुअर खरीदी का शुभारंभ कल सोमवार को खरीदी- बिक्री संघ अध्यक्ष प्रा. प्रभाकर जवंजाल, उपाध्यक्ष प्रा. दिलीप मालपे के हस्ते स्थानीय कृषि उपज मंडी के यार्ड में किया गया. सर्वप्रथम खरीदी विक्री संघ अध्यक्ष प्रा. प्रभाकर जवंजाल के हस्ते कांटे का पूजन किया गया. उसके पश्चात विक्री के लिए तुअर लानेवाली महिला किसान रेखा मोहन कानफाडे व मोहन कानफाडे का उपस्थित मान्यवरों के हस्ते दुपट्टा व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
द विदर्भ को- ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन की ओर से तुअर उत्पादक किसानों को 7750 रूपए प्रति क्विंटल मूलभूत कीमत योजना के अंतर्गत दाम दिए जा रहे हैं. 24 मार्च तक ऑनलाइन पध्दति से तुअर खरीदी जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन फसल बुआई वाला अपडेट 7/12, आधार कार्ड की झेराक्स, आधार लिंक रहनेवाली पासबुक की झेराक्स अनिवार्य है तथा शासन द्बारा निर्धारित निकषों के अनुसार केवल एफक्यू दर्जे की तुअर खरीदी की जायेगी. तुअर खरीदी शुभारंभ के अवसर पर खरीदी विक्री संघ संचालक नरेंद्र रामटेके, बंडु राउत, मंगेश बोंडे, ग्रेडर दिनेश चौधरी, महाराष्ट्र राज्य वखार महामंडल के संग्रह अधीक्षक स्वप्निल डोंगरे, खरीदी विक्री संघ व्यवस्थापक रामेश्वर राउत, महेश पांचवे सहित किसान उपस्थित थे.

Back to top button