महाराष्ट्र

पालिका चुनाव की तैयारी शुरु करें

उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों को आवाहन

मुंबई./दि.6 -मुझ पर की गई टिप्पणी का मुझे अहसास है. फिलहाल यह टिप्पणी मैं शांतिपूर्वक देख रहा हूं. इस व्यक्तिक हमले का उचित समय पर निर्णय लेने की बात कहते हुए आगामी पालिका चुनाव के काम में लगने के निर्देश शिवसेना पार्टी प्रमुख, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना नेता व पदाधिकारियों को दिए.
आगामी पालिका चुनाव की पार्श्वभूमि पर उद्धव ठाकरे ने मंगलवार की देर रात शिवसेना नेताओं की बैठक ली. वीडीओ कॉन्फरसिंग द्वारा उन्होंने बैठक को संबोधित किया. मुंबई के सभी 227 प्रभागों के शिवसेना के शाखा प्रमुख, विभाग प्रमुख, नगरसेवक, विधायक, सांसदों सहित शिवसेना नेता इस बैठक में उपस्थित थे. इस समय ठाकरे ने कहा कि मुझ पर हो रही टिप्पणी की ओर मैं शांतिपूर्वक देख रहा हूं. आप चुनाव की तैयारी करें.
गत पांच वर्षों में किए गए काम मतदाताओं तक पहुंचने चाहिए. जनता के काम करें और जनता तक पहुंचने का संकल्प करें. पहले ही पालिका ने राज्य के नगरविकास विभाग के सहकार्य से 500 चौरस फुट तक के घरों को मालमत्ता कर माफ करने का निर्णय लिया वह निर्णय नागरिकों तक पहुंचाये. हमारे द्वारा किए गए विकास कामों की जानकारी चाहिए, ऐसी सूचना ठाकरे ने बैठक में दी.
बैठक में आदित्य ठाकरे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बॅनरबाजी करने की बजाय मतदाताओं तक पहुंचना जरुरी है. बड़े-बड़े बॅनर न लगाये. वह नागरिकों को पसंद नहीं है

Related Articles

Back to top button