महाराष्ट्र

कोरोना के खिलाफ शुरू हो जनांदोलन

गणेशोत्सव पर सीएम ठाकरे का राज्य की जनता से आवाहन

  • विघ्नहर्ता से भी कोविड का विघ्न हरणे की प्रार्थना की

मुंबई/दि.10 – राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे के साथ मुंबई स्थित अपने सरकार आवास वर्षा बंगले पर भगवान श्री गणेश की स्थापना की. इस अवसर पर विघ्नहर्ता विनायक से कोविड संक्रमण का विघ्न हरण करने की प्रार्थना करने के साथ ही सीएम ठाकरे ने सभी प्रदेशवासियों को गणेशोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि जिस तरह लोकमान्य तिलक ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वाधीनता संग्राम को लेकर जनजागृति करने हेतु गणेशोत्सव को सार्वजनिक स्वरूप प्रदान किया था. आज उसी तरह सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा कोविड संक्रमण के खिलाफ व्यापक स्तर पर जनजागृति की जानी चाहिए और हर एक व्यक्ति ने अपने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए कोविड संक्रमण के खिलाफ जनांदोलन का हिस्सा बनना चाहिए. सीएम उध्दव ठाकरे ने यह भी कहा कि, गणेशोत्सव का पर्व भीडभाड और जल्लोष के लिए माना जाता है. किंतु विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के चलते त्यौहार मनाने पर भी कई प्रतिबंध लगे हुए है, क्योंकि इस समय उत्सव की बजाय आम नागरिकों की सुरक्षा हम सभी की पहली प्राथमिकता है.

Related Articles

Back to top button