महाराष्ट्र

राज्य की बंद शालाएं होगी शुरु

शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए संकेत

मुंबई/ दि. 19– कोरोना की तीसरी लहर के बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए राज्य की शालाएं पुन: बंद किए जाने का निर्णय लिया गया था. 15 फरवरी तक ऑनलाइन शालाएं शुरु किए जाने की घोषणा की गई थी. अब कोरोना मरीजाेंं की संख्या कम होने पर पुन: शाला शुरु किए जाने की मांग की जा रही है.
इस संदर्भ में जल्द ही शालाएं शुरु किए जाने संकेत राज्य के शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए है. इसके पहले चरणबद्ध शालाएं शुरु की जाए ऐसा मत सांसद सुप्रिया सुले ने व्यक्त किया था. आनेवाले चार-पांच दिनों में शालाएं शुरु किए जाने के संकेत शालेय राज्यमंत्री बच्चू कडू व्दारा दिए गए. इस संदर्भ में राज्यमंत्री बच्चू कडू ने सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा और शाला शुरु किए जाने का प्रस्ताव रखा. इस संदर्भ में चार पांच दिनों में निर्णय लिए जाने की जानकारी राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी.

Related Articles

Back to top button