राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख कोरोना संक्रमित
मुख्यमंत्री के छोटे बेटे के सुरक्षा कर्मी भी कोरोना की चपेट में
दि.२१
मुंबई-राज्य में दिनों दिन कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ रहा है. आम जनता के साथ-साथ राजनेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैे. राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख कोरोना संक्रमित हो गये है. कोरोना की चपेट में आनेवाले मंत्री असलम शेख महाविकास आघाडी के चौथे मंत्री है. इसके पहले तीन मंत्री पाजिटीव पाए गये थे.
राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने सोमवार को ट्यूट कर खुद को कोरोना पॉजिटीव पाए जाने की जानकारी दी. मंत्री असलम शेख ने बताया कि फिलहाल वे एसिम्टोमैटिक है और आयसोलेशन में है. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच करने की सलाह दी है. वहीं मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस के सुरक्षा कर्मी भी कोरोना पॉजिटीव पाए गये है. ज्ञात रहे कि इसके पहले भी सीएम के निजी आवास मातोश्री पर तैनात तीन पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये थे. जिसके चलते सभी पुलिस कर्मियों को क्वारेंंटाइन कर दिया गया है.