महाराष्ट्र
स्टेट बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द
मुंबई/दि.13 – प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल(राज्य बोर्ड) के माध्यम से आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द करने की मंजूरी दे दी है. सरकार ने कहा है कि कोरोना संकट के चलते कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब विद्यार्थियाेंं को मार्कशीट व प्रमाणपत्र देने और कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे. स्कूली शिक्षा विभाग के उप सचिव राजेन्द्र पवार ने बुधवार को परीक्षा रद्द करने की मंजूरी के संबंध में शासनादेश जारी किया. इसके अनुसार राज्य बोर्ड को परीक्षा रद्द करने के संबंध में विनिमय 1977 में आवश्यक बदलाव करने के लिए उचित कार्रवाई करनी होगी. राज्य बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा मई महिने में आयोजित की गई थी.