महाराष्ट्र

राज्य मंडल की बारहवीं परीक्षा का निकष सोमवार को

मुंबई/दि.19 – सीबीएसई के बाद अब राज्य शिक्षा मंडल की बारहवीं परीक्षा के परिणाम का निकष तैयार करने का काम अंतिम चरण में होने के साथ ही आगामी सोमवार को यह निकष घोषित किये जाने की संभावना है.
राज्य शिक्षण मंडल की बारहवीं परक्षा का निकष कैसा होगा, इस बाबत राज्य शैक्षणिक संशोधन और प्रशिक्षण मंंडल व्दारा कार्य किया जा रहा है. अब तक शिक्षा विभाग के इस मद्दे पर सात बैठकें हुई हैं.
सीबीएसई की तरह ही राज्य मंडल की बारहवीं के परिणाम के लिये दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं अंतर्गत परीक्षा के अंक मूल्यमापन के लिये ग्राह्य माने जायेंगे क्या, ऐसा प्रश्न रहने पर भी राज्य मंडल व्दारा तैयार किया गया निकष कुछ पैमाने पर सीबीएसई की बजाय अलग रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है.

Back to top button