महाराष्ट्र

राज्य के बजट सत्र का हुआ समापन

30 जून से मानसून सत्र होगा शुरु

* बजट सत्र में रोजाना हुआ 9 घंटे काम
मुंबई /दि.27– विगत 4 सप्ताह से चल रहे राज्य विधान मंडल के बजट सत्र का बुधवार को समापन हो गया. वहीं अब राज्य विधान मंडल का अगला सत्र मानसून अधिवेशन के तौर पर 30 जून 2025 से शुरु होगा, ऐसी घोषणा समापन अवसर पर दोनों सदनों में की गई. साथ ही विधानसभा में अध्यक्ष राहुल नार्वेकर व विधान परिषद में सभापति राम शिंदे ने बजट सत्र के समाप्त होने की घोषणा की.
बता दें कि, विगत 3 मार्च से राज्य विधान मंडल का बजट अधिवेशन शुरु हुआ था. इस अधिवेशन में 10 मार्च को राज्य का वर्ष 2025-26 हेतु बजट पेश किया गया. इस सत्र दौरान कुल 16 दिन कामकाज चला और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों की रिकॉर्ड संख्या इस बजट की विशेषता रही. इस अधिवेशन में विपक्ष ने अपने स्तर पर अपना अस्तित्व दिखाने का पूरा प्रयास किया. जिसके चलते इसी अधिवेशन के दौरान अजीत पवार गुट वाली राकांपा के नेता धनंजय मुंडे को अपने मंत्रिपद से इस्तीफा देना पडा. परंतु इस बजट सत्र में आम नागरिकों एवं राज्य के हित की दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों पर अपेक्षित चर्चा होती दिखाई नहीं दी. परंतु जितने दिन अधिवेशन चला उसमें रोजाना औसतन 9 घंटे 5 मिनट का कामकाज हुआ. यह अपने आप में एक अच्छी बात रही.

* विधानसभा में 146 घंटे कामकाज
विधानसभा में 146 घंटे का प्रत्यक्ष कामकाज हुआ. जिसका रोजाना औसत 9 घंटे 7 मिनट रहा. इस अधिवेशन में विधानसभा सदस्यों की अधिकतम उपस्थिति 91.84 फीसद व औसत उपस्थिति 83.55 फीसद रही.

* विधान परिषद में 155 घंटे कामकाज
बजट सत्र दौरान विधान परिषद में कुल 115 घंटे 36 मिनट का कामकाज हुआ. जिसका रोजाना औसत 7 घंटे 13 मिनट रहा. बजट सत्र दौरान विधान परिषद में सदस्यों की अधिकतम उपस्थिति 91.67 फीसद व औसत उपस्थिति 83.65 फीसद रही.

* कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा
इस अधिवेशन में विश्व महिला दिवस एवं पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की जन्म द्वि शताब्दी वर्ष निमित्त रखे गए प्रस्ताव सहित भारतीय गणतंत्र के 75 वे वर्ष निमित्त भारतीय संविधान के गौरवशाली अमृत महोत्सवी वर्ष के विषय पर चर्चा हुई. वहीं इस बजट सत्र में लाडली बहनों के अनुदान की रकम 2100 रुपए किए जाने की उम्मीद थी परंतु इसे लेकर कोई निर्णय ही नहीं हुआ.

* बजट सत्र में कामकाज के आंकडे
कुल बैठकों की संख्या – 16
प्रत्यक्ष हुआ कामकाज – 146 घंटे
विभिन्न कारणों के चलते व्यर्थ गया समय – 1 घंटा 25 मिनट
मंत्री उपस्थित नहीं रहने के चलते व्यर्थ गया समय – 9 घंटे 7 मिनट

* तारांकित प्रश्न
प्राप्त प्रश्न – 6937
स्वीकृत प्रश्न – 491
उत्तरीत हुए प्रश्न – 76

* अल्प सूचना प्रश्न
प्राप्त प्रश्न – 14
अस्वीकृत प्रश्न – 13

* ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
प्राप्त प्रस्ताव – 2557
स्वीकृत प्रस्ताव – 442
चर्चा हुई – 129

* नियम 97 के तहत सूचना
प्राप्त सूचना – 60
मान्य सूचना – 00

Back to top button