राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार अगले सप्ताह में

विधायक गोगावले ने दिया संकेत

मुंबई ./दि.5- आगामी 19 जून को शिवसेना का वर्धापन दिवस है. ऐसे में इससे पहले ही राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गुट प्रयासरत है. इसी बात के मद्देनजर इसी बात को लेकर सीएम शिंदे की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सकारात्मक चर्चा होने की बात भी कहीं जा रही है. इसकी वजह से राज्य में अब एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है.
उल्ल्ेखनीय है कि, गत रोज की मुख्यमंत्री एकनाथि शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली गए थे. जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि, संभवतत: दोनों की दिल्ली की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से इस विषय को लेकर चर्चा हुई. इसके मद्देनजर शिंदे गुट से वास्ता रखने वाले विधायक भारत गोगावले ने संकेत दिए है कि, आगामी 19 जून को पड रहे शिवसेना के वर्धापन दिवस को देखते हुए इससे पहले ही राज्यमंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. साथ ही विधायक भारत गोगावले ने खुद को मंत्री पद मिलने की उम्मीद जताई है.

Back to top button