महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जल्द हो सकता है राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार

शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने किया दावा

मुंबई/ दि.24 – राज्य में विगत लंबे समय से शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की प्रतिक्षा की जा रही है और अब यह उम्मीद सामने आयी है कि, संभवत: आगामी कुछ घंटों के भीतर ही मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित खबर सामने आ सकती है. इस आशय का दावा बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक संजय गायकवाडा व्दारा किया गया है.
शिंदे गुट से वास्ता रखने वाले विधायक गायकवाड ने कहा कि, इस समय राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के दौरे पर है. जहां पर पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक होने के उपरांत तुरंत ही मंत्रिमंडल के विस्तार का निर्णय भी हो जाएगा. साथ ही विधायक गायकवाड ने यह भी कहा कि, खुद उन्होंने अपने लिए मंत्रीपद की मांग नहीं की है, लेकिन प्रत्येक विधायक मंत्री बनने का इच्छूक जरुर रहता है और बहुत जल्द यह स्पष्ट हो जाएगा कि, मंत्रिमंडल विस्तार में किसे मौका मिलता है.

Back to top button