मुंबई /दि.२८ – कोरोना महामारी की पाश्र्वभूमि पर पिछले नौ महीने से बंद पुणे को छोडकर राज्य के सभी जिला व अन्य न्यायालय एक दिसंबर से पुन: शुरु किए जाएगें. जिसमें कोरोना संबंधित सभी आवश्यक नियमों का पालन कर दो सत्रों में शुरु किए जाने के निर्देश मुंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिए. मुख्य न्यायाधीश दिपांकर दत्ता सहित अन्य चार न्यायाधीशों ने प्रशासकीय कामकाजों पर आज निर्देश जारी किए.
जिसमें न्यायालय के कर्मचारियों को पूर्ण क्षमता के साथ काम करने की सूचना दी गई और इस संदर्भ में सावधानी बरतने और वकील संगठनाओं को सहकार्य करने के भी निर्देश दिए गए. इसमें दिए गए निर्देशों का पालन न किए जाने पर कार्रवाई करने का भी इशारा दिया गया. साथ ही पुणे में कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए यहां कामकाज पहले जैसा ही शुरु रहेगा यह स्पष्ट किया गया. उसी प्रकार जिला निहाय परिस्थिति की समीक्षा कर उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार बदलाव किए जाने की भी सूचना दी गई.