
* केंद्र सरकार ने उठाया कडा कदम
मुंबई/ दि.26 – केंद्र सरकार व्दारा आदित्य ठाकरे के ढाई वर्ष के कार्यकाल के कामों के साथ निर्णय का ऑडिट किया जाएगा. केंद्र सरकार के निशाने पर पूर्व पर्यावरणमंत्री आदित्य ठाकरे निशाने पर दिखाई दे रहा है. शिवसेना के 40 विधायक और 12 सांसदों ने बगावत कर भाजपा के साथ सरकार स्थापित की गई. इसके कारण इसके कारण शिवसेना को बडा झटका लगा है. इसके कारण अब आदित्य ठाकरे की ओर रहने वाले विभाग का ऑडिट कराने के कारण आदित्य ठाकरे पर भाजपा ने ध्यान केंद्रीत किया है, ऐसा दिखाई दे रहा है.
आदित्य ठाकरे के विभाग का ऑडिट शुरु करने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र प्रदुषण मंडल के कामकाज का ऑडिट शुरु भी किया है. पुणे, मुंबई, कोल्हापुर, नागपुर, चंद्रपुर, अमरावती, औरंगाबाद, नाशिक, ठाणे, रायगड आदि विभाग के कार्यालय में केंद्रीय ऑडिट शुरु किया गया है. पहले चरण में मुख्यालय के साथ ही नागपुर कार्यालय का समावेश है. इसके बाद अलग अलग चरणों में अन्य विभागीय कार्यालय के भी ऑडिट करने के बारे में विभाग प्रमुखों को सूचना दी गई है.