महाराष्ट्र

राज्य सरकार के कर्मचारी हुए मालामाल

डीए में सीधे तीन फीसद की वृद्धि

* 7 माह का एरिअर्स भी मिलेगा
* फरवरी में ही बैंक अकाऊंट हुआ ‘फुल’
मुंबई /दि. 25 – महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सरकार की सेवा में रहनेवाले सरकारी कर्मचारियों के डीए में सीधे तीन फीसद की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर 25 फरवरी 2025 को जारी शासनादेश में बताया गया है कि, राज्य के सरकारी व अन्य पात्र कर्मचारियों के अनुज्ञेय महंगाई भत्ते की दरों में 1 जुलाई 2024 से सुधार किया गया है. यानी वृद्धिंगत डीए 1 जुलाई 2024 से लागू होगा तथा फरवरी 2025 के वेतन के साथ 1 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 तक 7 माह का वृद्धिंगत डीए भी एरीअर्स के तौर पर प्रदान किया जाएगा. इस फैसले को राज्य के सरकारी कर्मचारियों हेतु बडी खुशखबरी माना जा रहा है तथा इस फैसले का लाभ राज्य के 27 लाख कर्मचारियों को होगा.

Back to top button