कोरोना टीकाकरण से पहले केंद्र से स्पष्टीकरण चाहती है राज्य सरकार
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखेंगे सवाल
मुंबई दि.६ – राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि, राज्य में बडे पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरु करने से पहले वह केंद्र सरकार से उन दो कोविड-19 टीकों पर स्पष्टीकरण चाहती है. जिनके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है. मंगलवार को टोपे ने कोविड-19 टीके को उपलब्धता पर काह कि, केंद्र अगले 10 दिन में राज्य सरकार को बडे पैमाने पर खुराक की उपलब्धता के बारे में बताएगी.
टोपे ने कहा कि, स्वीकृत टीकों के बारे में हम केंद्र से कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, क्योंकि उन्हें आपात स्थिति का हवाला देते हुए उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है. सात जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ राष्ट्रीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान टीकों के बारे में महाराष्ट्र अपनी चिंताओं को उठाएगा. गौरतलब है कि, भारत के औषधि नियामक ने ‘सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ‘ऑक्सफोर्ड’ के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और ‘भारत बायोटेक’ के स्वदेश विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के आपात स्थिति में इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी थी. इससे व्यापक टीकाकरण अभियान का रास्ता साफ हो गया है.
प्रदेश के हर जिले में कोरोना टीकाकरण की तैयारी को जांचने के लिए 8 जनवरी को ड्राय रन किया जाएगा. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कहा कि, बीते शनिवार को तीन जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन किया गया था. उसी तर्ज पर हर जिले में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्रान रन किया जाएगा. इसमें परखा जाएगा कि टीकाकरण की तैयारी में कोई कमी तो नहीं रह गई हैं. इस बात की जांच की जाएगी कि वैक्सीन ड्रान रन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी, आशा वर्कर, आंगनवाडी सेविका, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के बीच समन्वय का अभाव तो नहीं.
टोपे ने कहा कि, ब्रिटेन से महाराष्ट्र में आए 8 यात्रियों में कोरोना का नया प्रकार (स्ट्रेन) पाया गया है. इसको लेकर नागरिकों को भयभीत होने की जरुरत नहीं है. लेकिन सतर्क रहने की जरुरत है. मुंबई पुलिस द्बारा सोमवार को अभिनेता अरबाज खान और उनके भाई सोहेल खान तथा सोहेल के बेटे निर्वाण खान के खिलाफ क्वारेंटाइन के नियमों के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज करने के एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि, कोई भी व्यक्ति कानून से उपर नहीं है. हर किसी को नियमों का पालन करना चाहिए. टोपे ने कहा कि वर्तमान महामारी के हालात में नियमों एवं कानून का सख्ती से पालन करना “आदर्श नागरिक” का कर्तव्य है.
-
गरीबो को मिले मुफ्त टीका!
टोपे ने कहा कि, केंद्र सरकर ने कोरोना टीकाकरण के लिए एक सूची तैयार करने को कहा है. इस सूची में स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, आवश्यक सेवाओं से जुडे कर्मचारियों और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कोमोरबिड (गंभीर बीमारियों से ग्रसित) लोगों को शामिल करने को कहा गया है. हम लोगों की अपेक्षा है कि, केंद्र सरकार गरीबी ेरेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और मध्यमवर्ग के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना का टीका उपलब्ध कराए. टोपे ने कहा कि, मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 जनवरी को होने वाली बैठक में गरीबों को मुफ्त में टीका देने की मांग करुंगा. पर यदि केंद्र सरकार गरीबों को मुफ्त में टीका के लिए खर्च का वहन नहीं करेगी तो राज्य सरकर अपने स्तर पर लोगों के हित में सकारात्मक फैसला करेगी. टोपे ने कहा कि, अमीर लोग कोरोना टीका के लिए खर्च कर सकते है. कोरोना टीका के दो डोज के लिए लगभग 500 रुपए लगेंगे.