महाराष्ट्र
राज्य सरकार बंद करेगी अंतरराज्यीय बससेवा?

मुंबई/दि.८ – राज्य में कोरोना संसर्ग तेजी से बढ़ने के कारण सरकार और कड़ा निर्णय लेने की तैयारी में होने की जानकारी है. इस पृष्ठभूमि पर आंतरराज्यीय एसटी यातायात बंद करने का विचार राज्य सरकार व्दारा किया जा रहा है.
महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगना, कर्नाटक और गोवा इन राज्यों में एसटी का आंरराज्य यातायात शुरु है. इनमें से मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र का एसटी यातायात पहले ही बंद किया है. इस कारण अब कोरोना संसर्ग को रोकने के लिये राज्य सरकार अन्य राज्य का एसटी यातायात बंद करने की तैयारी में होने की जानकारी सूत्रों ने दी है.
मंत्रिमंडल की बैठक पश्चात राज्य सरकार ने कुछ दिनों पूर्व ही राज्यभर में निर्बंध लादे हैं. मात्र, सभी प्रकार का यातायात नियमित रुप से शुरु रहेगा, ऐसा सरकार व्दारा बताया गया है.