राज्य सरकार माफ करेगी आपदा प्रभावित किसानों का फसल कर्ज
शेतकरी संगठन के राजू शेट्टी ने की सीएम से चर्चा

मुंबई/दि.7 – महाराष्ट्र सरकार बाढ से फसलों के नुकसान को देखते हुए साल 2019 के शासनादेश के अनुसार फसल कर्ज माफ करेगी. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी को यह आश्वासन दिया है. शेट्टी ने इस मुद्दे पर रविवार को कोल्हापुर में जलसमाधि आंदोलन की चेतावनी दी थी.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में शेट्टी के साथ बैठक की. शेट्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साल 2019 के शासनादेश के अनुसार किसानों की मदद करने की घोषणा की है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक नया शासनादेश जारी नहीं किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में फैसला लेकर जल्द शासनादेश जारी किया जाएगा.
शेट्टी ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने नियमित कर्ज भरनेवाले किसानों के लिए 50 हजार रूपए की मदद करने का आश्वासन दिया है. हम कुछ दिन तक मंत्रिमंडल के फैसले का इंतजार करेंगे. यदि सरकार ने फैसला नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा.