दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त
अहमदनगर/दि.८- अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी आग का मामला गरमाने के बाद राज्य सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है.
इस मामले में संबंधित चार अधिकारियों का निलंबन और दो कर्मचारियों की सेवा को समाप्त कर दिया गया है. इनमें स्टाफ नर्स, वैद्यकीय अधिकारी के अलावा जिला शल्यचिकित्सक का समावेश है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्विटर के माध्यम से दी.
बता दें कि अहमदनगर जिला सामान्य अस्पताल के आईसीयू विभाग में विगत ७ नवंबर को आग लगी थीं. इस आगजनी में ११ मरीजों की मौत हुई थीं. वहीं अनेक मरीजों की तबीयत बिगड गयी थीं. इस दुर्घटना में ११ लोगों की मौत होने से राज्य में सनसनी मच गई थीं. इसके बाद से राज्य सरकार को निशाने पर लिया गया. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शहा ने घटना को लेकर दुख जताया था. बडे पैमाने पर टीका होने के बाद ठाकरे सरकार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल पांच लाख रुपयों की मदद की घोषणा की. इसके अलावा दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. जिसके चलते अब अस्पताल के चार अधिकारी के अलावा दो कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई. इनमें जिला शल्य चिकित्सक डॉ. सुनील पोखरणा को निलंबित किया गया है. इसी तरह डॉ.सुरेश ढाकणे- वैद्यकीय अधिकारी- निलंबित, डॉ. विशाखा शिंदे – वैद्यकीय अधिकारी- निलंबित, सपना पठारे- स्टाफ नर्स- निलंबित, आस्मा शेख -स्टाफ नर्स – सेवा समाप्त, चन्ना आनंत – स्टाफ नर्स- सेवा समाप्त कर दी गई है.