महाराष्ट्र

अतिवृष्टि की सहायता से राज्य सरकार का यू-टर्न

अब किसानों को नहीं मिलेगी दोगुनी सहायता

मुंबईदि.22 – शिंदे-फडणवीस सरकार ने अतिवृष्टि के कारण नुकसान होने वाले किसानों को राष्ट्रीय आपत्ति निवारण प्राधिकरण (एनडीआरएफ) के निष्कर्ष के अनुसार दोगुनी सहायता देने का निर्णय लिया था. शासन ने यह निर्णय अचानक पीछे लेते हुए नुकसान के लिए दोगुनी दर से नहीं बल्कि सामान्य दर से सहायता मांगने की सूचना दी है.
पिछले वर्ष छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई अतिवृष्टि के लिए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ के निष्कर्ष के अनुसार दोगुनी सहायता दी. इस वर्ष जनवरी व मार्च माह में हुए नुकसान का पंचनामा कर रिपोर्ट देते समय सामान्य निष्कर्ष के अनुसार मांग करें, ऐसी सूचना राज्य सरकार की ओर से प्रशासन को प्राप्त हुई. इस सूचना के अनुसार रिपोर्ट भेजी गई है, ऐसा सूत्रों ने बताया.

Back to top button