विदेशी निवेश का पसंदीदा स्थल बना राज्य : सीएम शिंदे
ठाणे/दि.2– राज्य विभिन्न देशों से निवेश के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है. यह राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल को दर्शाता है, यह बात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कही. सीएम शिंदे ने नए साल का आगाज यहां आधी रात को एक रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए स्वच्छ भारत अभियान और मुंबई में जारी गहन सफाई अभियान के सकारात्मक प्रभाव पर भी बात की. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि, दावोस बैठक 2023 में हस्ताक्षरित 85 प्रतिशत समझौता ज्ञापनों एमओयू का सफल क्रियान्वयन हुआ है. महाराष्ट्र विभिन्न देशों के निवेश के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है.
* राहत कोष से अब तक 165 करोड की मदद
सीएम शिंदे ने कहा कि, मुख्यमंत्री राहत कोष से उनकी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से 20 हजार से अधिक लोगों को 165 करोड रुपए से अधिक सहायता प्रदान की गई है. जबकि पहले केवल दो से तीन करोड रुपए की मदद की जाती थी. शिंदे ने स्वच्छ, हरित और स्वस्थ मुंबई के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की.