दूध उत्पादन में राज्य पांचवें स्थान पर
आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में दूध उत्पादन अधिक
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में खुलासा
मुंबई/दि.10- देश भर में दूध उत्पादन में महाराष्ट्र पांचवें स्थान पर है. लेकिन महाराष्ट्र मे ंसाल 2019-20 के मुकाबले साल 2020-21 में दूध का उत्पादन बढा है. पुणे विभाग, नाशिक विभाग और औरंगाबाद विभाग के मुकाबले नागपुर विभाग, अमरावती विभाग और कोंकण विभाग में दूध का उत्पादन कम है. दूसरी ओर महाराष्ट्र में सहकारी और सहकारी दूध डेयरी का प्रति दिन का दूध संकलन कम हुआ है.
महाराष्ट्र में साल 2020-21 में कुल दूध का उत्पादन 137.03 लाख मीट्रिक टन था. जबकि साल 2019-20 में 120.24 लाख मीट्रिक टन दूध पैदा हुआ था. विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश महाराष्ट्र की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 में यह जानकारी सामने आई है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र की तुलना में आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में दूध उत्पादन अधिक होता है. दूसरी ओर महाराष्ट्र में साल 2020-21 में पुणे विभाग में सबसे अधिक 62.41 लाख मीट्रिक टन दूध उत्पादन हुआ है. नाशिक विभाग में 36.68 लाख मीट्रिक टन और औरंगाबाद विभाग में 20.86 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन हुआ है. अमरावती विभाग में 6.51 लाख मीट्रिक टन, नागपुर विभाग में 4.64 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है.
* मछली उत्पादन भी बढा, 5878 करोड की मछली का निर्यात
दूध के साथ-साथ राज्य में मछली उत्पादन भी बढा है. 2021-22 के दौरान 4.33 लाख मीट्रिक टन समुद्री और 1.57 लाख मीट्रिक टन मीठे पानी वाली मछली का उत्पादन हुआ.
जबकि 2020-21 में 3.99 समुद्री और 1.25 मीट्रिक टन मीठे पानी की मछली का उत्पादन हुआ था. वर्ष 2021-22 के दौरान राज्य सये 5878 करोड रुपए मूल्य की मछली का निर्यात किया गया. 2020-21 में यह आंकडा 3681 करोड था.
विभागवार दूध उत्पादन (उत्पादन लाख मीट्रिक टन में)
विभाग साल2019-20 साल 2020-21
कोकण 5.70 4.64
नाशिक 34.40 36.68
पुणे 51.14 62.41
औरंगाबाद 17.58 20.86
अमरावती 6.29 6.51
नागपुर 5.13 5.93
कुल 120.24 137.03
* राज्य में सहकारी और सरकारी दूध डेअरी संकलन
2021-22 – 40.64 लाख लीटर प्रतिदिन
2020-21 – 40.93 लाख लीटर प्रतिदिन
2019-20 – 40.72 लाख लीटर प्रतिदिन
2018-19 – 50.53 लाख लीटर प्रतिदिन
2017-18 – 50.05 लाख लीटर प्रतिदिन