राज्य में दो माह में व मुंबई में दो सप्ताह में नियंत्रण में आएंगा कोरो
आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर ने किया दावा
हिं .स./दि.२०
मुंबई – पूरी दुनिया में परेशानी का सबब बनीं कोरोना महामारी मुंबई और राज्य भर में जल्द ही नियंत्रण में आ जाएंगी, ऐसा दावा आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर भाषकरन रमण ने किया है. उनके द्बारा जारी की गई रिपोर्ट में उन्होंने यह दावा किया है. उनका कहना है कि, मुंबई में २ सप्ताह तथा राज्य में २ महिने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले पूरी तरह नियंत्रित हो जाएंगे. देश भर में भी ढाई महिने में कोरोना संक्रमण खत्म हो जाएंगा. इस गणना के आधार पर देश में कोरोना संक्रमण के चलते २३ हजार ७०० लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. प्रोफेसर रमण के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले ढाई सप्ताह में कोरोना नियंत्रित हो जाएंगा. जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जुलाई के अंत तक यह महामारी काबू में आ जाएंगी. मुंबई में फिलहाल १.३३ फीसदी की दर से कोरोना संक्रमित मरीज बढ रहे है. इसके १.००१ पर पहुंचने के पश्चात यह महामारी पूरी तरह से नियंत्रित हो जाएंगी. प्रोफेसर रमण ने कैलिफोर्निया स्थित स्टैंडर्ट विश्व विद्यालय के प्रोफेसर माइकल लेवीट द्बारा दिये गये सिद्धांत के आधार पर निष्कर्ष निकाला है. इस फार्मूले के तहत देश, राज्य और शहरों के संक्रमितों की संख्या सामने आयी है, यह पहला मामला है. आंकडों की गणना के आधार पर निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. ज्यादातर मामलों में ९० से १०० दिनों में महामारी नियंत्रण में आ जाती है. स्विडन, ब्राझिल, इटली, स्प्रेन, जर्मनी जैसे देशों में कोविड-१९ के प्रसार से जुडे आंकडों के अध्ययन और भारत से उनकी तुलना के बाद प्रोफेसर रमण इस नतिजे पर पहुंचे है.