जगत्ज्योति महात्मा बसवेश्वर की राज्यस्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी
प्रा. सारंग नागठाणे का किया सम्मान

अमरावती/दि.5-श्री मृगेंद्र मठ अंबागेट येथे 1008 श्री एकोरामाध्य व, जगदज्योती महात्मा बसवेश्वर जयंती उत्सव 2025 निमित्त भव्य राज्यस्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन हाल ही में किया गया. इस अवसर पर ष ब्र 108 श्री सद्गुरु डॉ. विरुपाक्ष शिवाचार्य वीर शैवाचार्य, वेदांताचार्य, ज्ञानतपोरत्न श्री क्षेत्र मन्मथ धाम संस्थान, अमरावती की विधायक सुलभा संजय खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, बसवेश्वर समिति के विद्यमान अध्यक्ष प्रा.डॉ.रविकांत कोल्हे, सुप्रसिद्ध दुर्वांकुर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सतीश डहाके, जिला शल्य चिकित्स्क डॉ. सौंदले, बसवेश्वर समिति के सचिव संजय आप्पा मुंजाले, कार्याध्यक्ष पराग गनथडे, कोषाध्यक्ष विलास आप्पा काले, कोषाध्यक्ष विलास आप्पा काले, उपाध्यक्ष किशोर कुहेकर उपस्थित थे.
महात्मा बसवेश्वर की जयंती निमित्त समाज के कुछ गणमान्य कलाकाराेंं व शिक्षकों का सत्कार किया गया. इसमें महाराष्ट्र में बुलंदियों तक पहुंचने वाले समाजभूषण प्रा.सारंग नागठाणे ने अपनी चित्रकला के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का हुबहू चित्र साकार करने पर उनका समाज रत्न के रूप में सम्मान किया गया. उन्हें यह सम्मान श्री सद्गुरु डॉ. विरुपाक्ष शिवाचार्य वीर शैवाचार्य, वेदांताचार्य, ज्ञानतपोरत्न श्री क्षेत्र मन्मथ धाम के हाथों दिया गया. तथा कल्पवृक्ष आर्ट गॅलरी ग्वालियर के संचालक प्रमोद जोशी का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर सदानंद आप्पा कुन्हे, रमेश आप्पा मेंडसे, संजय आप्पा गव्हाणे, शैलेश आप्पा मिसे, राजाभाऊ हेरे, रमेश आप्पा जुननकर, मोरेश्वर आप्पा आजने, संजय आप्पा संगेकर, विजय आप्पा कुन्हे, गजानन आप्पा आजने, सुभाष आप्पा पत्रे, बाबासाहेब कोल्हे, विजय आप्पा ओडे, आश्विनी कुन्हे, कल्याणकर, राणी हेरे, श्रीकांत बालटे, अजय आप्पा कल्याणकर, कैलास आप्पा गिलोरकर, संजय आप्पा मुचलंबे, सुशील दादा कोल्हे, निलेश दादा धाके, वैभव गव्हाणे, उदय चाकोते, पंकज क्षीरसागर, विवेक तोडकर, गाढवे आप्पा, अरुण आप्पा गनथडे सहित सैकडों अमरावती वासी वीरशैव लिंगायत बंधु उपस्थित थे. इन सभी की उपस्थिति में राज्यस्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. सभी कलाकारों ने बसवेशवर महाराज की जीवनी पर साकार चित्रों को देखकर श्री आर्ट कला वर्ग व कला निर्मिती के छात्रों की प्रशंसा की गई. मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध चित्रकार स्व.वासंती जोशी की स्मृति में कल्पवृक्ष आर्ट गॅलरी ग्वालियर की ओर से विद्यार्थी स्मृती चिन्ह व प्रमाणपत्र देण्यात दिया गया. इस समय चित्र जागृती कला वर्ग की छात्राएं भी सहभागी हुई थी. कला वर्ग की संचालिका पूजा डहाके का भी इस समय सत्कार किया गया.