अमरावतीमहाराष्ट्र

डेप्यूटी सीएम अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई राज्यस्तरीय नियोजन बैठक

जनप्रतिनिधियों व जिलाधीश ने ऑनलाइन लिया हिस्सा

अमरावती /दि.4– सर्वसाधारण जिला वार्षिक योजना सन 2025-26 का प्रारुप अंतिम करने हेतु राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त व नियोजन मंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में गत रोज राज्यस्तरीय नियोजन बैठक हुई. जिसमें डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने संबंधित सभी जिलों के पालकमंत्रियों व जिलाधिकारियों से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलानिहाय सर्वसाधारण जिला वार्षिक योजनाओं का जायजा लिया. साथ ही सभी जिलों की विविध विकास योजनाओं पर भी इस बैठक में चर्चा की गई. इस समय अमरावती के जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व जिले की पालक सचिव श्रीमती आईए कुंदन ने दूर दृश्य प्रणाली के जरिए तथा अमरावती जिलाधीश कार्यालय से विधायक सुलभा खोडके, विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर, विधायक प्रवीण तायडे, विधायक गजानन लवटे, विधायक केवलराम काले, जिलाधीश सौरभ कटियार, जिप सीईओ संजीता महापात्र, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, नियोजन उपायुक्त कावेरी नाखले व जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत मस्के आदि उपस्थित थे.
इस बैठक में अगले वर्ष हेतु जिला वार्षिक योजना के अर्थ संकल्प पर चर्चा हुई. जिला वार्षिक योजना सर्वसाधारण हेतु 417.78 करोड रुपए, अनुसूचित जाति घटक कार्यक्रम हेतु 102 करोड रुपए व आदिवासी उपयोजना घटक कार्यक्रम हेतु 117.38 करोड रुपए का प्रावधान प्रस्थापित है. सभी काम तय समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का निर्देश प्रशासकीय यंत्रणा को दिया गया है. साथ ही इस समय जिलाधीश सौरभ कटियार ने जिले के नाविण्यपूर्ण उपक्रमों की जानकारी देते हुए आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियों का सामना करने हेतु चलाये जा रहे मिशन-28 उपक्रम सहित पर्यटन नगरी चिखलदरा में साहसिक खेल प्रकार एवं वन पर्यटन विकास से संबंधित जानकारी डेप्यूटी सीएम अजीत पवार को दी.

Back to top button