महाराष्ट्र

राज्य में अधिकारियों के तबादले स्थगित

सामान्य प्रशासन विभाग द्बारा जारी किए गए आदेश

मुंबई/दि.11 – राज्य के शासकीय कर्मचारियाेंं व अधिकारियों के बतादलें स्थगित कर दिए गए है जिसमें तबादले 30 जून तक नहीं किए जाएगेें कोरोना की पार्श्वभूमि पर ऐसा निर्णय राज्य सरकार द्बारा लिया गया है. जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग द्बारा आदेश जारी किए गए.
हर साल 30 फीसदी कर्मचारियों के तबादले किए जा सकते है ऐसा प्रावधान कानून में किया गया है. किंतु कोरोना की परिस्थिती को ध्यान में रखकर गत वर्ष 15 फीसदी ही तबादले किए गए थे. मात्र 2021-22 वित्तीय वर्ष में 30 जून तक तबादले नहीं किए गए ऐसी भूमिका शासन द्बारा ली गई है. जिसमें इस साल भी शासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी गई है.

तीन परिस्थितियों में होंगे तबादलें

  • सामान्य प्रशासन विभाग द्बारा दिए गए आदेशों के अनुसार विनती तबादले नहीं किए जाएगें ऐसा स्पष्ट किया गया है.
  • सेवानिवृत्ति की वजह से रिक्त होने वाले पद भरने तथा शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ गंभीर शिकायत प्राप्त होने व विभाग प्रमुख की मर्जी से ऐसी तीन परिस्थितियों में ही तबादले किए जा सकेगें.

Related Articles

Back to top button