महाराष्ट्र

टोकिओ ओलम्पिक से मेडल जीतकर ही लौटेंगे राज्य के खिलाडी

डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने व्यक्त किया विश्वास

पुणे/दि.23 – टोकिओ ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करनेवाले महाराष्ट्र के खिलाडी देश के लिए पदक जीतकर ही वापिस लौटेंगे. इस आशय का विश्वास व्यक्त करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र ओलम्पिक संगठन के अध्यक्ष अजीत पवार ने कहा कि, ओलम्पिक पदक जीतनेवाले खिलाडी तैयार करने के लिए महाराष्ट्र के सभी गांवों व शहरों में क्रीडा संस्कृति को गतिमान किया जाना चाहिए.
विश्व ओलम्पिक दिवस के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र ओलम्पिक संगठन द्वारा डेक्कन जिमखाना में ‘ओलम्पिक डे-2021’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें डेप्युटी सीएम अजीत पवार ऑनलाईन पध्दति से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में ओलम्पिक हेतु चयनीत राही सरनोबत व तेजस्विनी सावंत (निशानेबाजी), प्रवीण जाधव (तिरंदाजी), अविनाश साबले (एथलेटिक्स), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), स्वरूप कुन्हालकर (पैराशूटींग), सुयश जाधव (पैरा जलतरण) सहित कुछ पूर्व ओलम्पिक खिलाडियों का भी ऑनलाईन सत्कार किया गया. इस समय डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, टोकिओ ओलम्पिक में पदक जीतने की जिद रखने के साथ ही सभी खिलाडियों, प्रशिक्षकों, मैनेजरों व टीम सदस्योें ने खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने की ओर भी ध्यान देना चाहिए. यद्यपि जापान में कोरोना का प्रमाण काफी कम है. किंंतु वहां पर कई देशों से खिलाडी आयेंगे. अत: सभी ने अपने और अपने सहयोगियों का ख्याल रखना चाहिए. इसके अलावा देशवासियों की भावना का आदर करते हुए चीनी कंपनियों का प्रायोजकत्व लेना टालना चाहिए.

Related Articles

Back to top button