महाराष्ट्र

दीपावली के बाद राज्य की शालाएं शुरु की जाए

मुख्याध्यापक संघ की मांग

पुणे – कोरोना की पार्श्वभूमि पर पिछले ६ माह से बंद राज्य की शालाएं व महाविद्यालयों को शुरु करने की मांग मुख्याध्यापक संघ द्वारा की गई है. पालकों की सहमती से शाला में आने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सभी शिक्षक व मुख्याध्यापक अनुकूल है. किंतु कोरोना को लेकर राज्य की शालाएं बंद कर दी गई थी. २१ सितंबर से ९ से १२ वीं के विद्यार्थियों व पालकों की सहमती से शिक्षण के लिए अनुमति दी गई है. ऐसा केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है. कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण दिया जा रहा है. जिसका स्वागत भी किया जा रहा है किंतु कुछ विद्यार्थियों को शंका हो रही है. जिसमें उनकी शंका के निराकरण के लिए उन्हें समय दिया जा रहा है. इस निर्णय का मुख्याध्यापकों व कनिष्ठ महाविद्यालय संगठना ने स्वागत किया है.

Related Articles

Back to top button