राज्यसेवा पूर्व एवं भूमि अभिलेख परीक्षा फिर से एक ही दिन
अवसर खोने के भय से विद्यार्थियों में नाराजी
पुणे दि.6 – राज्य की विविध परीक्षाओं की तारीखें नये से घोषित हो रही है. मात्र परीक्षा घोषित करते समय महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग या अन्य कोई भी विभाग द्वारा एक-दूसरे से विचार विनिमय नहीं करते देखा जा रहा है. एक ही दिन अनेक परीक्षाएं होने से फिर अवसर खोने के कारण विद्यार्थियों में तीव्र नाराजी देखी जा रही है.
भूमि अभिलेख विभाग के भूकर मापक तथा लिपिक संवर्ग की बड़ी भर्ती होने वाली है. भूमि अभिलेख विभाग ने पुणे, कोकण, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती एवं नागपुर इन 6 महसूल विभागों में करीबन 1 हजार 13 पदों की भर्ती घोषित किए जाने के साथ ही 23 जनवरी को परीक्षा लेने का नियोजन है. एमपीएससी ने 390 पदों की परीक्षा इससे पूर्व ही घोषित की है. यह परीक्षा 2 जनवरी को होने वाली थी. लेकिन वह अब 23 जनवरी को होगी. सही मायने में कौनसी परीक्षा यह सवाल विद्यार्थियों के सामने उपस्थित हुआ है.
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग 390 जगहों की पदभर्ती
उपजिलाधिकारी 12
पुलिस उपअधीक्षक/सहा. पुलिस
आयुक्त 16
सहायक राज्य कर आयुक्त 16
गट विकास अधिकारी 15
सहा. संचालक महाराष्ट्र वित्त व लेखा सेवा 15
उद्योग उपसंचालक (तकनीकी) 4
सहायक कामगार आयुक्त 22
उपशिक्षणाधिकारी 25
कक्ष अधिकारी 39
सहा. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी 4
सहा. गटविकास अधिकारी 17
सहा. निबंधक सहकारी संस्था 18
उपअधीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क 1
सहा. आयुक्त राज्य उत्पादन शुल्क 1
कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता
मार्गदर्शन अधिकारी 16
सरकारी कामगार अधिकारी 54
सहकारी संस्था उपनिबंधक 10
मुख्याधिकारी गट अ के 15
मुख्याधिकारी गट ब के 75
भूमि अभिलेख विभाग 1013 जगहों की पदभर्ती
पुणे विभाग 163
कोकण विभाग 244
नासिक विभाग 102
औरंगाबाद विभाग 207
अमरावती विभाग 108
नागपुर विभाग 189