महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्यसेवा पूर्व परीक्षा का आवेदन करने की तिथी बढी

परीक्षार्थियों के लिए बडी राहतवाली खबर

मुंबई/ दि.१ – राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा राज्यसेवा पूर्व परीक्षा २०२१ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी को आगे बढा दिया गया है. पहले इस परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथी ३१ अक्तूबर थी. जिसे आगे बढाकर अब २ नवंबर कर दिया गया है. ऐसे में इसे इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छूक विद्यार्थियों के लिए काफी राहतवाली खबर माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, राज्यसेवा परीक्षा २०२१ अंतर्गत २९० पदों के लिए भरती की जानी थी. किंतु अब इस पद संख्या में भी वृध्दि की गई है और १०० पद बढाये गये है. जिसके चलते अब एमपीएससी द्वारा कुल ३९० पदों के लिए २ जनवरी २०२२ को परीक्षा ली जायेगी और इस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख में भी दो दिनों की वृध्दि की गई है.

Back to top button