महाराष्ट्र

राज्य सेवा पूर्व परीक्षा अब 23 जनवरी को

महाडा की परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ी

पुणे दि.4 – कोरोना विषाणु की पार्श्वभूमि पर शासकीय सेवा में सरल सेवा से नियुक्ति के लिए दो वर्षों से विज्ञापन घोषित नहीं हुए थे. सरकार ने 28 दिसंबर को प्रसिद्धी पत्रक द्वारा कुछ परीक्षाओं की तारीख घोषित की है. आगामी 23 जनवरी को राज्य सेवा पूर्व परीक्षा लिए जाने की जानकारी महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने संकेतस्थल पर घोषित की है.
पुलिस उपनिरीक्षक एवं म्हाडा के विविध पदों की परीक्षा भी इसी दिन होने से हजारों विद्यार्थियों को इसका फटका बैठने वाला था.इस बात की दखल लेते हुए म्हाडा ने तीन ने तीन पदों की 29 व 30 जनवरी की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के बारे में घोषित किया है. अब सुधारीत तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी. यह जानकारी सचिव ने दी.
कोरोना विषाणु के प्रादुर्भाव के संदर्भ में शासन की ओर से समय-समय पर चलाये जाने वाली उपाय योजना को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के आयोजन हेतु आयोग द्वारा समीक्षा ली जाएगी. वहीं इस बारे में जानकारी स्वास्थ्य के संकेतस्थल पर घोषित की जाएगी.
सुधारित समयसारिणी
1.राज्य सेवा पूर्व परीक्षा 2021, इससे पूर्व निश्चित की गई तारीख 2 जनवरी 2022, सुधारित तारीख 23 जनवरी
2. महाराष्ट्र दुय्यम सेवा मुख्य परीक्षा 2020 संयुक्त पेपर क्रमांक 1, इससे पूर्व निश्चित की गई तारीख 22 जनवरी 2022, सुधारित दिनांक 29जनवरी 2022
3. महाराष्ट्र दुय्यम सेवा मुख्य परीक्षा 2020 पेपर क्रमांक 2 पुलिस उपनिरीक्षक, इससे पूर्व निश्चित की गई तारीख 29जनवरी 2022, सुधारित तारीख 30 जनवरी 2022.

Related Articles

Back to top button