महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जारी माह के अंत तक राज्य होगा पूरी तरह अनलॉक

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी

* संक्रमण की घटती रफ्तार के चलते लिया जायेगा निर्णय
मुंबई/दि.10– इस समय कोविड संक्रमण की तीसरी लहर पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुकी है. साथ ही समूचे राज्य में रोजाना पाये जाने वाले संक्रमितों की संख्या में भी काफी हद तक कमी आ चुकी है. इसके अलावा अगले सप्ताह तक नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण भी पूरा हो जायेगा. इस बात के मद्देनजर मुंबई सहित समूचे राज्य में जारी फरवरी माह के अंत तक सभी प्रतिबंधात्मक नियमों को हटाते हुए राज्य को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया जायेगा. इस आशय की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक लॉकडाउन को पूरी तरह से हटा दिये जाने के बाद फरवरी माह के अंत में सभी टॉकिजों व प्रेक्षागृहों को 100 फीसद क्षमता के साथ शुरू किया जायेगा. साथ ही होटल, बार व रेस्टॉरेंट को भी जारी माह के अंत तक पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी जायेगी. वहीं अब वैवाहिक समारोहों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों में भी अधिकतम उपस्थिति को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. ऐसे में राज्य में एक बार फिर हालात पूरी तरह से पहले की तरह सामान्य हो जायेंगे.

Related Articles

Back to top button