महाराष्ट्र

हम आपसे यही तो कह रहे थे

भाजपा, शिवसेना युती पर चंद्रकांत पाटील का बयान

मुंबई/दि.21 – शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखा. विधायक सरनाईक जो अब कह रहे हेेै, वहीं तो हम 18 माह पहले कह रहे थे, लेकिन तब आपने सूना नहीं, इस तरह का सूचक बयान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दिया है.
प्रताप सरनाईक शिवसेना के विधायक है. उन्होंने उनके पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे को पत्र लिखा है. अब उध्दव ठाकरे ने विचार करना चाहिए. उसके बाद हमारे वरिष्ठ नेता, नेतृत्व विचार करेंगे, ऐसा उन्होंने कहा हेै. इस समय उन्होंने शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे के भूमिका की याद दिलवाई. शिवसेना और कांग्रेस-राष्ट्रवादी की भूमिका में और कार्यशैली में काफी बडा फर्क है. उनकी आघाडी अशास्त्रीय रहने की बात देवेंद्र फडणवीस ने 18 माह पहले ही कही थी, लेकिन सत्ता चुंबक के समान रहती है और उसके लिए शिवसेना, कांग्रेस-राष्ट्रवादी के साथ गई, ऐसा पाटील ने आगे का है. सरनाईक के घर पर, संपत्ति पर सख्त वसूली संचालनालय ने छापे मारे. जिससे उन्होंने भाजपा के साथ जाने का आग्रह किया क्या? इस तरह का प्रश्न पाटील से पूछा गया.इसपर उन्हें युती होनी चाहिए, ऐसा मन से लगता होगा. शिवसैनिक व पार्टी के अनेक नेताओं को भी ऐसा लगता होगा, इस तरह का बयान पाटील ने दिया है.

Related Articles

Back to top button