महाराष्ट्र

कल्याण में बनेगा राज्य का पहला नौसैनिक संग्रहालय

ठाणे/दि.21 – पर्यटकों को आकर्षिक करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र मेें ठाणे जिले के कल्याण शहर में दुर्गाडी किले के पास एक नौसैनिक संग्रहालय स्थापित किया जाएगा.
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के प्रवक्ता ने विज्ञाप्ति जारी करके दावा किया कि, यह राज्य का पहला नौसैनिक संग्रहालय होगा. इसका आकार एक पोत की तरह होगा जिसमेें नौसैना के इतिहास को दर्शाया जाएगा. ‘स्मार्ट सिटी’ विकास कार्यक्रम के तहत इस बडी परियोजना की आधारशिला राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को एक समारोह के दौरान रखी थी. केडीएमसी ने उल्हास रिवर फ्रंट को दुर्गाडी किले से गांधारी गांव तक मनोरंजक गतिविधियों के लिए विकसित करने की भी योजना बनाई है. यह परियोजना तीन साल के भीतर पूरी होगी.

Back to top button