अमरावतीमहाराष्ट्र

सौतेले भाई को ही उतार दिया मौत के घाट

बडनेरा शहर के माताफैल की घटना

अमरावती/दि.6 – किसी पुराने विवाद को लेकर दो भाईयों ने अपने सौतले भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. 30 जुलाई को घटित इस घटना में गंभीर रुप से घायल युवक ने 4 दिन बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया. बडनेरा पुलिस ने दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम अरुण अनिल गावंडे है. जबकि गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशीष रवि माने और साहिल रवि माने है. मृतक और आरोपी बडनेरा शहर के जुनीबस्ती माताफैल परिसर के रहनेवाले है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अरुण गावंडे और आरोपी आशीष व साहिल माने सौतेले भाई है. इन तीनों भाईयों के बीच पिछले कुछ वर्षो से घरलू कारणो से विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते अनेक बार उनके बीच मारपीट भी हुई है और बडनेरा थाने में शिकायते भी दर्ज हुई है. बताया जाता है कि, अरुण गावंडे 30 जुलाई को अपने दोस्त अजय रमेश येवले के साथ माताफैल परिसर से पैदल जा रहा था. तभी दोनों आरोपी आशीष और साहिल माने ने अचानक अरुण गावंडे पर हमला कर दिया. साहिल ने अरुण को पकडकर बेरहमी से पीटा और आशीष माने ने उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. अरुण को बुरी तरह जख्म करने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. पश्चात अजय येवले ने तत्काल अपने दोस्त अरुण गावंडे को ऑटो रिक्शा से जिला अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलने पर बडनेरा पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और अरुण का मृत्युपूर्व बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ पहले सशस्त्र हमले का मामला दर्ज किया था. सोमवार 5 अगस्त को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अरुण गावंडे की मृत्यु हो गई. तब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच बडनेरा पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button