
* किराएदार महिला के खिलाफ अपराध दर्ज
नांदगांव खंडेश्वर/दि.7 – किराएदार महिल को घर की चाबी देकर बाहर जाना घर मालिक की लडकी केा काफी महेंगा पडा है. लडकी के घर से बाहर जाते ही किराएदार महिला ने मकान मालिक के घर से 1 लाख 20 हजार रूपए नगद और सेाने के गहने सहित कुल 4 लाख 10 हजार का माल चुरा लिया. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना घटी.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला अपने पति के साथ काम से सिलसिले में गुजरात राज्य के सूरत में रहती है. गांव के घर में शिकायतकर्ता की लडकी अकेली ही रहती है. आरोपी महिला शिकायकर्ता के घर के एक कमरे में अपने पति के साथ किराए पर रहती है. मकान मालिक की लडकी जब भी बाहर जाती थी, तो अपने घर की चाबी किराएदार महिला के यहां रख देती थी. हमेया की तरह 21 अप्रैल 2025 को लडकी अपने घर की चाबी आरोपी महिला को देकर घर से बाहर गई थी. लडकी ने इसके बाद से घर की अलमारी को खोलकर भी नही देखा था इसलिए उसे घर में हुई चोरी का पता ही नही चला था. इसी बीच लडकी के माता-पिता छुट्टी लेकर सूरत से गांव अपने घर पर पहुंचे. मां ने जब अलमारी को देखा, तो उसे अलमारी की कुंडी टूटी हुई दिखाई दी. मां ने तत्काल अलमारी खोलकर देखी तो उसमें रखे 1 लाख 20 हजार रूपये व सोने के छोटे-बडे गहनों सहित 4 लाख 10 हजार का माल गायब दिखाई दिआ. मां ने जब इस संबंध मे अपनी लडकी से पुछा, तो उसने कहा कि वह हमेशा किराएदार काकू को चाबी देकर स्कूल जाती थी. इसके आधार पर किराएदार महिला के खिलाफ लडकी की मां ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.