अन्य शहरमहाराष्ट्र

विधान परिषद विधायक पडलकर के वाहन पर पथराव

सोलापुर की घटना

सोलापुर/दि.३०- विधान परिषद के विधायक गोपीचंद पडलकर के वाहन पर सोलापुर में अज्ञात युवकों ने पथराव किया. यह घटना बुधवार की शाम ७ बजे के करीब सामने आयी.
बता दें कि विधायक गोपीचंद पडलकर बुधवार को सोलापुर दौरे पर घोंगडी बैठक के लिए आए थे. शाम के समय जोडभावी पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई कॉलोनी मड्डे बस्ती इलाके में बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. तभी अज्ञात युवकों ने उनके वाहन पर पथराव किया. घटना की जानकारी मिलते ही सोलापुर शहर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पडलकर ने बुधवार की सुबह सोलापुर में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधा था. इतना ही नहीं तो महाविकास आघाडी सरकार व रोहित पवार पर भी जमकर निशाना साधा था.

Back to top button