अमरावतीमहाराष्ट्र

केक संस्कृति बंद करो, राम आरती अपनाओ

राजेश्वर निवल का आवाहन

* राम नवमी शोभायात्रा समिति का पुरस्कार वितरण
* सेवाधारियों का स्नेहिल सत्कार
अमरावती/दि.06– भारतीय संस्कृति और भाषा महान हैं. विश्व के अनेक राष्ट्र इसे मान सम्मान देकर अपना रहे हैैं. ऐसेे में अपनी संस्कृति, भाषा पर अभिमान करते हुए हमें जन्मदिवस पर केक की मोमबत्ती बुझाने से दूर होकर अपनी परंपरा के अनुरूप आयोजन करने की आवश्यकता है. केक संस्कृति की बजाय राम आरती अपनाना श्रेयस्कर होगा. इससे पुण्य तो मिलेगा ही परंपरा और संस्कृति का जतन होगा. इस आशय का प्रतिपादन विश्व हिन्दू परिषद के विदर्भ प्रांताध्यक्ष राजेश्वर निवल ने किया. वे रविवार शाम भक्तिधाम लॉन में श्री राम नवमी शोभायात्रा समिति के पुरस्कार वितरण एवं सेवाधारी के स्नेहिल सत्कार समारोह में बोल रहे थे. मंच पर समिति के कार्याध्यक्ष नानकराम नेभनानी, डॉ. सुरेश चिकटे, दिलीपभाई पोपट, अनिल साहू, सुनील जवादे, बालासाहब वानखडे, राजेंद्र नांगलिया, प्रदीप राजा, बंटी पारवानी विराजमान थे.

निवल ने कहा कि माताएं बहनें अपनी संतानों के मुख से अंग्रेजी सुनकर बडी प्रसन्न होती है. जबकि जर्मनी जैसा तकनीक में प्रगत देश मानता है कि संस्कृत सर्वश्रेष्ठ भाषा है. अपनी भाषा और परपंराओं का आदर करने का अनुसरण करने का आवाहन जीवन में किया. उन्होंने कहा कि योग विद्या को पाकिस्तान ने भी मान्यता दे दी है. भारत की संस्कृति का हाल के वर्षो में विश्वभर में प्रभाव बढा है. इस्लामी देशों में भी भगवान कृष्ण के मंदिर बनाए जा रहे है. भारत का योग, ध्यान, ज्ञान विश्व में सम्मान पा रहा है. अनेक आध्यात्मिक संस्थाओं के दर्जनों, सैकडों देशों में अनुयायी है. साडी और कुमकुम तिलक की अपनी पहचान हैं. उन्होंने तुलना से बचने की सलाह दी.

* सेवाधारियों का सत्कार
कार्यक्रम में शोभायात्रा दौरान पूरे वर्ष सेवाकार्यो में लगे व्यक्ति और संस्थाओं का सत्कार किया गया. उनमें नानक रोटी ट्रस्ट के शंकर ओटवानी, राजकुमार दुर्गई, इर्विन अस्पताल की प्याउ के रूपम बाबा, धर्मांतरण विषय में पीएचडी धारक परतवाडा के राजेश श्रीवास, सूरज मिश्रा मित्र परिवार, प्रणित सोनी मित्र परिवार, गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा, यंग लॉयंस ग्रुप, हिंदू हुंकार संगठन, रघुवीर गणेश मंडल, नृसिंह मंडल, टूवीलर ऑटो पाटर्स मित्र मंडल, जेसीआई अमरावती क्लासिक, रघुवीर मित्र परिवार, सिंधी सेल्स ग्रुप रामपुरी कैम्प, झूलेलाल मानस मंडल, धर्मवीर कश्यप मित्र परिवार, ग्रोहील ग्रुप मित्र परिवार, मिश्रीलाल व्यास परिवार, अ.भा. ब्राह्मण महासंघ, जवाहर गेट मित्र परिवार, गांधी चौक मित्र परिवार, अंबापेठ मित्र परिवार, ग्रेन शुगर मर्चंट असो. अनिकेत ढेंगले, सेन्साई मार्शल ऑर्ट ग्रुप का समावेश रहा.

कार्यक्रम में सर्वश्री विजय शर्मा, चंद्रशेखर कुलकर्णी, शरद अग्रवाल, आकाश पाली, सिंधु सोलंकी, चेतन वाटनकर, दीपक पाठक, त्रिदेव ढेंढवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, गुरू दयाल सिंह, दुर्गेश ठाकुर, प्रकाश लुंगीकर, दीपक दुबे अकेला, निखिल विश्वकर्मा, गायत्री नीलगिरे, शुभदा पोद्दार, अर्चना देवडिया, अमृता जैन, नमिता तिवारी, माधुरी सुदा, लीना शर्मा, अक्षय निनावे, राम पाठक, अश्विन चौधरी, शुभम अनासाने, सुमित साहू, सुमित कलंत्री, कैलाश परदेशी, सतीश कुरील, सुमित कोठार, कमलेश परदेशी, गणेश गौड, सुधीर बोपुलकर आदि अनेक सहित बडी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही. संचालन शंतनु भंंडारजकर और आभार प्रदर्शन तथा प्रास्ताविक बंटी पारवानी ने किया.

* विश्पला मंडल को प्रथम पुरस्कार
राम नवमी शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां बनाई गई थी. राजेंंद्र नांगलिया परिवार द्बारा 11, 111 रूपए का प्रथम पुरस्कार विश्पला संस्कृति समिति मंडल को दिया गया. द्बितीय पुरस्कार 7101 रूपए और सम्मान चिन्ह सरस्वती विद्या मंडल, तृतीय 5001 रूपए का सम्मानचिन्ह प्रगति क्रिएशन, चतुर्थ 3500 रूपए व सम्मान चिन्ह तृप्ती मंडल और पंचम 3100 रूपए व सम्मान चिन्ह वैकुंठ कला व क्रीडा मंडल को दिए गये. इसके अलावा 7 प्रोत्साहन पुरस्कार मन फाउंडेशन, शिवधारा आश्रम, शुभम आर्ट, नृसिंह टेकडी मंडल, सिध्देश्वर मंडल, चांगापुर मित्र मंडल और टूवीलर पार्ट असो. को प्रदान किए गये. परीक्षण राजेश सेदानी, निशाद जोध ने किया.

Related Articles

Back to top button