अमरावतीमहाराष्ट्र

गोलेगांव में अवैध शराब विक्री बंद करें

मंगरूल चव्हाला के थानेदार को महिलाओं का निवेदन

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 17– तहसील के मंगरूल चव्हाला थाना अंतर्गत गोलेगांव खानापुर में हो रही अवैध शराब की धडल्ले से विक्री से युवक नशे के आदी हो रहे हैं. अवैध शराब विक्री पर तत्काल पाबंदी लगाने की मांग महिलाओं ने थानेदार से की. निवेदन देते समय संगीता मंदिगे, जीजा कुणबीथोप और अन्य महिलाएं उपस्थित थी.
30 युवकों की गई जान
निवेदन में महिलाओं ने आरोप लगाया कि अवैध दारू विक्री के कारण अब तक 30 युवक मौत के मुंह में समा गये हैं. कुछ युवक मौत से संघर्ष कर रहे हैं. गांव ने खुले आम चल रहे शराब के गौरखधंधे पर अंकुश लगाने और ग्राम में शांति स्थापित करने की मांग गांव विकास महिला सेवा समिति, अंकुर महिला विकास समिति ने थानेदार को दिए निवेदन में दी है. संपूर्ण ग्राम में दारू बंदी करने की मांग उठाते हुए आरोप लगाया कि इससे पहले अवैध दारू विके्रताओं ने पुलिस को ऐसा निवेदन देनेवाली महिलाओं के साथ मारपीट की थी.

Back to top button