* अभिनेता और क्रिकेटर कर रहे प्रचार
मुंबई/दि.2– बॉम्बे हाईकोर्ट में ऑनलाइन गैंबलिंग के विज्ञापन पर रोक लगाने के लए जनहित याचिका दायर हुई है. याचिका में दावा किया गया है कि क्रिकेटर और बॉलीवुड की प्रसिध्द हस्तियों के विज्ञापन करने से लोग ऑनलाइन गैबलिंग (रमी) के जाल में फंस कर बर्बाद हो रहे है.
मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति आरीफ एस. डॉक्टर की खंडपीठ के समक्ष सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र महादेव पाटिल ने यह जनहित याचिका दायर की है. याचिका में अदालत में राज्य सरकार को ऑनलाइन गैबलिंग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने, ऑनलाइन गैबलिंग के विज्ञापन करने और खेलनेवालों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून 1887 के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई. याचिका में कहा गया है कि तमिलनाडू, असम, तेलगांना, ओडिशा और आंध्रप्रदेश में ऑनलाइन गैबलिंग के विज्ञापन और खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.