महाराष्ट्र

नवरात्र में डोंगरगढ रेलवे स्थानक पर लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉपेज

माता रानी के भक्तों का श्रध्दा स्थान है मां बम्बलेश्वरी मंदिर

नागपुर/दि.30– नागपुर -रायपुर रेलवे मार्ग पर छत्तीसगढ अंतर्गत आनेवाले डोंगरगढ रेलवे स्थानक पर लंबी दूरी की सभी ट्रेनों को नवरात्र के दौरान स्टॉपेज दिया जायेगा. यहां स्थित माता बम्बलेश्वरी का मंदिर माता रानी के भक्तों का श्रध्दा स्थान है. हर साल लाखों श्रध्दालु नवरात्र के दौरान यहां माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं. इस साल 3 अक्तूबर से नवरात्रि पर्व का प्रारंभ होने जा रहा है. जिसमें 3 से 12 अक्तूबर तक इस रेलवे स्थानक से गुजरनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों को अस्थायी स्वरूप से स्टॉपेज दिया जायेगा. इन ट्रेनों में 12772 रायपुर- सिकंंदराबाद एक्सप्रेस शाम 6.34 बजे आनेवाली यह ट्रेन दो मिनिट के लिए रूकेगी और उसके पश्चात आगे प्रस्थान करेगी.
उसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 12771 सिकंदराबाद -रायपुर एक्सप्रेस डोंगरगांव रेलवे स्थानक पर सुबह 10.46 पर पहुंचेगी. यह ट्रेन भी दो मिनिट रूकने के पश्चात आगे मार्गक्रमण करेगी. इस रेलवे स्थानक पर ट्रेन क्रमांक 20843 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस रात 9.56 को आयेंगी और दो मिनिट के पश्चात 9.58 को प्रस्थान करेगी. ट्रेन क्रमांक 20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस सुबह 5.55 को यहां पहुंचेंगी और 5.57 को आगे बढेगी. ट्रेन क्रमांक 20845 बिलासपुर- बिकानेर एक्सप्रेस रात 9.56 को पहुंचेगी और दो मिनिट के बाद 9.58 को प्रस्थान करेगी.
इसी प्रकार से ट्रेन क्रमांक 20846 बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस रेलवे स्थानक पर 5.55 पर पहुंचेगी और 2 मिनिट के पश्चात 5.57 को आगे बढेगी. वहीं ट्रेन क्रमांक 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस दोपहर 12.19 को आयेगी और 1221 को प्रस्थान करेगी, 12852 चेन्नई- बिलासपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ रेलवे स्थानक पर सुबह 10.33 बजे आयेगी और दो मिनिट के पश्चात 10.35 को रवाना होगी. ट्रेन क्रमांक 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस दोपहर 2.51 पर आयेगी और 2.53 बजे रवाना होगी. ट्रेन क्रमांक 12850 पुणे- बिलासपुर दोपहर 12.15 बजे आयेगी और 12.17 बजे रवाना होगी,ऐसी जानकारी रेलवे प्रशासन द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button