दीपाली की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार रहने वालों पर कडी कार्रवाई
अजित पवार ने कहा किसी को भी नहीं बक्सा जाएगा
पुणे/ दि.२८ – मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के वनपरिक्षेत्र महिला अधिकारी दीपाली चव्हाण ने स्वयं पर गोली चलाकर आत्महत्या की. डीएफओ विनोद शिवकुमार से त्रस्त होकर आत्महत्या करने की बात उन्होंने अपनी सुसाईड नोट में कही थी. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बारे में बोलते हुए राज्य सरकार इस घटना को जिम्मेदार रहने वालों पर कडी कार्रवाई करेगी, ऐसा कहा है.
आज पुणे में मीडिया से बातचीत में अजित पवार ने कहा है कि दीपाली चव्हाण का संभाषण सामने आया है. साथ ही उनका पत्र भी इस मामले में सामने आया है. कोई भी वरिष्ठ अथवा कनिष्ठ अधिकारी रहा तो भी एक दूसरे का मान सम्मान रखकर काम करना चाहिए. यह घटना काफी दुखद है. इसमें जो कोई जिम्मेदार रहेगा वह जांच में सामने आयेगा. उनपर कडी कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा. इसकी जिम्मेदारी सरकार लेगी, ऐसा अजित पवार ने कहा है.