महाराष्ट्र
सिंधुदूर्ग में 22 जुलाई तक कडे प्रतिबंध
कोविड संक्रमण के असर को देखते हुए लिया गया निर्णय
मुंबई/दि.9 – राज्य में इस समय कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर काफी हद तक कम हो गया है. किंतु अब भी यह खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. वहीं कोंकण क्षेत्र के सिंधुदूर्ग जिले में दूसरी लहर का असर अब तक कायम है. ऐसे में सिंधुदूर्ग की जिलाधीश के. मंजूलक्ष्मी द्वारा आगामी 22 जुलाई तक सिंधदुर्ग जिले में कडे प्रतिबंधात्मक आदेशों के साथ जबावबंदी लागू की गई है. इस दौरान सिंधुदूर्ग जिले में कहीं पर भी पांच से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे और इस दौरान किसी भी तरह के जुलुस अथवा शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. हालांकि इस दौरान पूर्व अनुमति के साथ विवाह समारोह व धार्मिक समारोह आयोजीत किये जा सकेंगे. साथ ही सीमित लोगों की उपस्थिति के बीच अंतिम यात्रा निकाली जा सकेगी.